भोपाल। बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस 20 फरवरी को प्रदेश बंद बुला रही है और इसी की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जहां खासा हंगामा हुआ।
जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई थी। इस बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के बेटे अनिल मिश्रा और धर्मेंद्र राय के बीच मारपीट हो गई।हंगामा इस कदर बढ़ा कि कुछ देर की लिए अफरा-तफरी मच गई। वरिष्ठ नेताओं के बीच-बचाव के बिद स्थिति नियंत्रण में आई और फिर बैठक की गई।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में कार्यकर्ताओं को बंद के लिए अलग-अलग क्षेत्र दिए जा रहे थे। यहां पूर्व जिला अध्यक्ष जहीर अहमद को भोपाल के पीरगेट का छेत्र दिया गया है। इसको लेकर सुबोध जैन ने आपत्ति उठाई।
उन्होंने कहा कि मैं वहां का रहने वाला हूं और पार्टी का झंडा हम उठाते हैं। लिहाज़ा, मुझे उस इलाके की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। जब इस बात पर काफी बहस होने लगी तो जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कहा कि आप भी उसी क्षेत्र को देखेंगे।
इसी दौरान धर्मेंद्र राय ने अध्यक्ष को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी, जिसे बैठक में मौजूद मिश्रा के बेटे अनिल मिश्रा ने सुन लिया। इस पर विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। थोड़ी देर हंगामे की स्थिति निर्मित हुई और फिर वरिष्ठ नेताओं द्वारा बीच-बचाव किया गया।
इसके कांग्रेस के अंदरूनी अनुशासन को लेकर पार्टी की खासी किरकिरी हुई। मामले को लेकर नरेंद्र सलूजा का बयान भी आया हालांकि उन्होंने इसे छोटा सा झगड़ा बताया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में बंद कराने को लेकर उत्साह था। उसके कारण ही यह स्थिति बनी। बैठक में कुछ बाहरी लोग भी आ गए थे, जिनकी पहचान की जा रही है।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभा शेखर, कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन, संगठन महामंत्री राजीव सिंह, विधायक पीसी शर्मा, पूर्व महापौर विभा पटेल, सुनील सूद सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।