जबलपुर। शहर के सूनसान इलाकों में मोबाइल लूटने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को अधारताल पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से विभिन्न जगहों से लूटे गए नौ मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।
गिरोह के सदस्य शहर में घूमकर लोगों के मोबाइल लूटते थे। अधारताल पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस इनके द्वारा की गई लूट की घटनाओं के बारे में पूछताछ भी कर रही है।
अधारताल थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि शोभापुर रेल ब्रिज के पास पांच लोग खड़े हैं, जो महंगे मोबाइल फोन सस्ते दाम में बेचने की फिराक में हैं। इससे लग रहा है कि ये चोरी या लूट के मोबाइल फोन हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां दबिश देकर पांच आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस ने पांचों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने दो फोन अधारताल, एक विजय नगर और एक कोतवाली थाना क्षेत्र से लूटा है। वहीं गिरोह के सदस्यों ने जिनके साथ लूटपाट की थी, उन पीड़ितों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
आरोपियों में हनुमानताल टेढ़ी नीम निवासी आशीष उर्फ छोटू चौधरी, बाबा टोला निवासी मोहम्मद अनीष, मोहम्मद समीर और सिद्धबाबा रोड निवासी सुशांत विश्वकर्मा है।
गिरोह के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने एक दिन में तीन वारदात को अंजाम दिया। नौ फरवरी को अधारताल में पीड़ित सचिन बर्मन का मोबाइल फोन लूटा। इसके बाद 11 फरवरी को गिरोह के सदस्यों ने संजय नगर निवासी वीरेन्द्र विश्वकर्मा का मोबाइल फोन लूट लिया। इसी दिन आगा चौक निवासी विशाल केवट का मोबाइल फोन लूटा और फिर आलोक उरमलिया का मोबाइल लूट कर भाग गए।