पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में लगी आग, कांग्रेस का आधा दिन बंद, इंदौर कांग्रेस की भी बड़ी तैयारी


शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि शनिवार को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रखा जाएगा।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर।  मध्यप्रदेश सहित देश मे पहली बार ऐसा हो रहा है कि अब पेट्रोल और डीजल को भरने वाली मशीनें ही जबाव देने लगी हैं। दरअसल, ये सबकुक हुआ है पेट्रोल और डीजल के दामो में लगी महंगाई की आग से जिसे भले ही केंद्र सरकार वैश्विक स्तर पर निर्मित परिस्थितियों से ढंकने की कोशिश कर रही है लेकिन आम आदमी की जेब पर पड़ी मार से हर कोई सकते में है।

इस स्थिति को देखते हुए विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने देर से ही सही लेकिन धीरे – धीरे विरोध का मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश में तो हालात ये है कि यहां प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं सामान्य पेट्रोल भी 97 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है।  ऐसे में कांग्रेस ने सोमवार को प्रदेश में विरोधस्वरूप आधे दिन के बंद का एलान किया है।

पूर्व सीएम और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने विरोध में 20 फरवरी को एमपी में आधे दिन के बंद का एलान कर सभी जिला व शहर कांग्रेस अध्यक्षों को विशेष निर्देश दिए हैं। इसके तहत पार्टी आने वाले दिनों में बड़े विरोध की योजना बना रही है। कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में जनता से 20 फरवरी को स्वेच्छानुसार आधे दिन क प्रदेशव्यापी बंद रखने का आह्वान कर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

ऐसे में मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी बंद का असर देखने को मिलेगा।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रखा जाएगा। कांग्रेस द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वो स्वैच्छिक बंद का समर्थन करें ताकि कुंभकर्ण की नींद में सोई केंद्र की मोदी सरकार जाग सके और उसे आम जनता की पीड़ा का अहसास हो सके।



Related