जबलपुर। बुधवार सुबह जबलपुर के समीप रेलवे स्टेशन भिटौनी में ऑयल टैंकर ट्रेन के तीन टैंकर ट्रैक से उतर गए। इसकी खबर मिलने के बाद से ही रेलवे मंडल में अधिकारी और कर्मचारी परेशान हो गए। यहां से तुरंत ही मौके पर मदद भेजी गई। दरअसल ट्रैक से उतरने के बाद टैंकर काफी दूर से घिसटते चले गए थे। इनमें पेट्रोल भरा हुआ था और रगड़ से निकलने वाली चिंगारी के कारण यहां आग लग सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि ऐसा नहीं हुुआ।
सुबह हुए इस हादसे की सूचना मिलने के कुछ ही देर में टैंकरों को वापस ट्रैक पर लाने के लिए प्रयास शुरु कर दिये गए थे। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलकर्मी एमएफडी की सहायता से टैंकरों को ट्रैक पर लाने की कोशिशें शुरु कर दी गईं थी। जबलपुर रेल मंडल के भिटौनी रेलवे स्टेशन के पास पेट्रोलियम प्लांट है। इस प्लांट में प्रतिदिन रेल के ज़रिये पेट्रोल आता है।
बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक पेट्रोल मालगाड़ी लूप लाइन से प्लांट के भीतर जा रही थी। इसी समय अचानक पीछे के दो टैंकर और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गए और करीब 40- 50 मीटर तक घिसटते गए। इस घटना से रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि कोई अनहोनी नहीं हुई।
घटना बाद राहत ट्रेन मौके पर पहुची है। यहां पहुंचे रेलकर्मियों ने हाइड्रोलिक जैक और स्लीपरों के सहारे टेंकरो को पटरी पर खड़ा करने का काम शुरू किया। करीब 11 बजे तक गार्ड के डिब्बे को पटरी पर खड़ा किया जा चुका था।